करहल में आज एक निजी कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के नाम पर सरकार ढिढोरा पीट रही है, लेकिन शहरों में गंदगी का अंबार है. उन्नाव के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक दुष्कर्म और पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप लगा है, इस पर उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए.
शिवपाल यादव ने कहा कि जिन वायदों के बूते केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब से एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वायदा किया था, किसी को भी नौकरी नहीं मिली, किसी के भी खाते में 15 लाख रुपये नहीं पहुंचे. हां, इतना जरूर हुआ कि केंद्र और सूबे की भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है.
व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं, देश का रोजगार खत्म हो रहा है. महंगाई ने आम आदमी की जेब पर डाका डाल दिया है. उन्होंने बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि बकाया बिल के नाम पर किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. जबकि हकीकत ये है कि विभाग अनाप-शनाप बिल भेज रहा है.