लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होने बीजेपी सरकार को लेकर कई गभीर आरोप लगाए है.
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के औरेया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर कई सवाल खड़े किए. उन्होनें इस अवसर पर मौजूद लोगों से कहा कि भाजपा सरकार सभी मामलों में फेल हो चुकी है. बेटियां, बहनें सुरक्षित नहीं है. दुष्कर्म की घटनाएं आम हो चुकी हैं. सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर काम नहीं कर रही है.
औरेया के अछल्दा में पूर्व लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा सबसे ज्यादा दुष्कर्म की घटनाएं इस सरकार के कार्यकाल हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं कर पा रही है.
शिवपाल यादव बिधूना रोड स्थित अशोकपुरी फॉर्म पर बने चौधरी बदन सिंह पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने आए थे. इस अवसर पर योगी राज श्रीकृष्ण महाविद्यालय के सरंक्षक वेद प्रकाश यादव ने पूर्व मंत्री को चांदी का मुकुट और माला पहनाकर स्वागत किया.