श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-श्रीराधा कृष्ण ट्रस्ट द्वारा आज से कार्यक्रमों का शुभारंभ, सुभाष यदुवंशी होंगे मुख्य अतिथि
August 31, 2018
लखनऊ, श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्म महोत्सव एवं श्रीमद भगवत भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम की आयोजक व श्री राधा कृष्ण ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी अनिता सिंह यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान श्रीकृष्ण के 11 दिवसीय जन्म महोत्सव एवं 7 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्री राधा कृष्ण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। श्रीकृष्ण रासलीला का कार्यक्रम आज दिनांक 31 अगस्त से 9 सितंबर तक शाम को 5:00 से 8:00 बजे तक होगा।
उन्होने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम भी सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक आज दिनांक 31 अगस्त से 9 सितंबर तक होगा। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित धर्मवीर जी बृजवासी गोधूलि पुरम वृंदावन द्वारा किया जाएगा। साथ ही 10 तारीख को राधा कृष्ण ट्रस्ट द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
अनिता सिंह यादव ने कहा कि उक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोशाला, बांके बिहारी नगर, गोमती नगर विस्तार, मल्हौर रोड, लखनऊ मे किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण TV चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अध्यात्म टीवी चैनल पर 31 अगस्त से 9 सितंबर तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक व शाम 5:00 से 8:00 बजे तक होगा।