जल्द हो सकता है योगी सरकार व प्रदेश बीजेपी मे बड़ा फेरबदल, अमित शाह ने उठाया ये कदम
May 13, 2018
लखनऊ, यूपी मे योगी सरकार और बीजेपी संगठन मे जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस दिशा मे बड़ा कदम उठाते हुये 18 मई को दिल्ली में योगी आदित्यनाथ सरकार और प्रदेस बीजेपी के प्रमुख लोगों की बैठक बुलाई है।
सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार और यूपी भाजपा की कार्यशैली को लेकर शीर्ष नेतृत्व के तेवर सख्त हो गयें हैं। बड़े फेरबदल की संभावनाओं के बीच, अमित शाह ने 18 मई को दिल्ली में विशेष बैठक बुलाई है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय सहित सरकार और पार्टी के कई वरिष्ठ जनों को बुलाया गया हैं।
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही योगी मंत्रिमंडल मे बड़ा फेरबदल हो सकता है। निष्क्रिय और खराब प्रदर्शन वाले मंत्रियों को लेकर पार्टी अब बिल्कुल भी समझौता करने के मूड मे नही है, उन्हे हटाकर नये चेहरों को मंत्रिमंडल मे शामिल करवाया जा सकता है। नाराज सहयोगी दलों को भी खुश किया जा सकता है। हाल ही में विधान परिषद चुनाव से चुनकर आए कुछ नेताओं को योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है।
यूपी मे, बीजेपी के लिये सपा- बसपा गठबंधन सबसे अधिक चिंता का विषय है। गठबंधन का मुकाबला करने के लिए नये जातिगत व सामाजिक समीकरण तय करने की रणनीति बनाई जाएगी। जातीय महत्व को देखते हुये सरकार और संगठन मे लोगों को पद दिये जा सकतें हैं। इस के अलावा, सपा-बसपा से कुछ नेताओं को बीजेपी मे शामिल कराने पर मोहर लग सकती है।
इसी के साथ, जनता को स्वच्छ और प्रभावी सरकार का एहसास कराने के लिये, आईएएस और आईपीएस अफसरों के भी बड़े पैमाने पर तबादले की योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रति माह यूपी में बड़ी रैली कराने, बड़े प्रोजेक्ट के उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण की रूपरेखा भी तय की जाएगी।