लोकसभा टिकट के लिये सपा-बसपा बनी पहली पसंद, बीजेपी नेता भी दौड़ मे शामिल
May 8, 2018
लखनऊ, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट के लिये, सपा और बसपा नेताओं की पहली पसंद बन रही है। हालात यह हैं कि बीजेपी के नेताओं ने भी सपा और बसपा से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी मे, नेताओं मे बड़ा परिवर्तन दिखायी दे रहा है। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों मे सपा और बसपा गठबंधन को मिली अप्रत्याशित सफलता का बड़ा असर लोकसभा चुनाव मे पड़ता अभी से नजर आ रहा है। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में टिकट के लिये, सपा और बसपा दल नेताओं की पहली पसंद बन गई है।
सपा और बसपा, नेताओं की पहली पसंद बनने का बड़ा कारण यह है कि इन दोनों पार्टियों मे से किसी से भी लड़ने पर चुनाव मे जीत पक्की दिखायी दे रही है। सूत्रों के अनुसार, यही सबसे बड़ा कारण है कि केंद्र और यूपी मे सत्तारूढ़ बीजेपी के कई जनप्रतिनिधि तक सपा या बसपा से टिकट पाने के लिये आतुर हैं। इसका बड़ा खुलासा बसपा के गोपनीय सर्वे में भी हुआ है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के कई जनप्रतिनिधियों के परिजन बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर से संपर्क करके लोकसभा टिकट देने की गुजारिश तक कर चुके हैं। इसकी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भी मिल गई है।
सूत्रों के अनुसार, केवल बीजेपी ही नही उसके सहयोगी दलों के शीर्ष नेता भी इस दौड़ मे शामिल हैं। कांग्रेस सहित कई छोटी पार्टियों के बड़े नेता , उद्योगपति, समाजसेवी, जातीय संगठनों के नेता तक अबकी बार लोकसभा चुनाव सपा – बसपा गठबंधन से लड़ने के लिये जोर आजमाईश कर रहें हैं। क्योंकि उन्हे मालूम है कि सपा या बसपा से मात्र टिकट मिलना ही लोकसभा चुनाव मे जीत की पक्की गारंटी है।