Breaking News

सपा सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गये जेल

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिम और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया है.

सांसद आजम खान आज रामपुर के एडीजी 6 अदालत में अपने परिवार के साथ पेश होने पहुंचे थे.

अब उन्हें जमानत के लिए हाईकोर्ट जाना होगा.

एसपी रामपुर ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई है.

उन्होने कहा कि आजम खां को रामपुर जेल की जगह किसी अन्य जिले की जेल में रखा जाए.

आजम खां ने 20 मामलों में जमानत याचिका दायर की थी.

कई मामले में तो जमानत मंजूर हो गई है.

लेकिन बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट के मामले में धारा 420 के तहत दर्ज मामले में जमानत याचिका खारिज की गई है.

पिछले काफी समय से कोर्ट के बुलाने पर भी आजम खान हाजिर नहीं हो रहे थे.

गैर हाजिरी के चलते कई बार कोर्ट ने आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातमा के खिलाफ जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किया.