Breaking News

Big Boss में श्रीसंत का खुलासा, बताया भज्जी ने क्यों मारा थप्पड़

नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में 10 साल पहले हुई उनसे जुड़ी बड़ी कंट्रोवर्सी पर सफाई दी. 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हुए मैच के बाद श्रीसंत को हरभजन सिंह ने कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया था जब वो उसने हाथ मिलाने गए थे. घटना के बाद श्रीसंत फील्ड पर ही रोने लगे थे. इस घटना के बाद हरभजन को आगे के मैचों के लिए बैन कर दिया गया था.

सोशल मीडिया पर श्रीसंत के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स ने श्रीसंत को सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि वे क्रिकेटर को प्यार करते हैं. एक यूजर ने लिखा- ”मुझे श्रीसंत पर गर्व है. उन्होंने हरभजन सिंह के साथ हुए उस चर्चित वाकये के बारे में दुनिया को बताया. इसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है.”

सुरभि राणा को दिए इंटरव्यू में श्रीसंत ने कहा, ”मैं सबका मुंह बंद करना चाहता हूं. समय आ गया है कि मैं दुनिया को सच बताऊं. दोनों तरफ से गलती थी. हमारे बीच कोल्ड वॉर चल रहा था. मेरे पंजाब में जाने पर ड्रेसिंग रूम में बड़ा मुद्दा बन गया था. उस मैच में भज्जी पाजी मुंबई टीम के कप्तान थे. मैच शुरू होने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि ‘लड़ाई लड़ाई नहीं, ज्यादा एग्रेशन मत दिखाना, ये इंडिया पाकिस्तान का मैच नहीं है. अगर ज्यादा एग्रेशन दिखाया तो दूंगा एक.’ ये आईपीएल मैच के दौरान का वाकया है.

”ये बात उन्होंने मजाक में कही थी. लेकिन मैंने इसे गंभीरता से ले लिया था. हां मैं उस वक्त ओवर एग्रेसिव था. मैं इसे कुबूल करता हूं. मेरा बिहेवियर उन्हें पसंद नहीं आय़ा. मैच हारने के बाद मैंने भज्जी पा को hard luck कहा. फिर उन्होंने मुझे बैक स्लैप किया. वो स्लैप नहीं था. बहुत गुस्सा आता है जब मीडिया में उसे स्लैप कहा जाता है.”

उन्होंने कहा, ”तब मैं रोया क्योंकि मैं हेल्पलेस था. क्योंकि मैं उनकी हरकत का कोई जवाब नहीं दे सकता था. ये सब पुरानी बातें हैं. हमारे बीच आज अच्छे रिलेशन हैं. अभी भी मैं उन्हें बड़ा भाई मानता हूं. मैं उनकी बहुत इज्जत करता है. वो पूरा विवाद खत्म है. समझो जैसे एक छोटे भाई को बड़े भाई ने प्यार से मारा, वो थप्पड़ नहीं था.