सुपर स्टार रवि किशन खोलेंगे यूपी और बिहार में 500 से ज्यादा सिनेमाघर, बेहद कम पैसे में देख सकेंगे फिल्म
October 6, 2018
वाराणसी, भोजपुरी फिल्मों के सुपस्टार रवि किशन वाराणसी में थे. यहां उन्होंने जादूज सिनेमा की शुरूआत करते हुए कहा कि वह प्रदेश व बिहार में पांच सौ जादूज सीनेमा घर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जानूद सिनेमा बनाने का मकसद सिनेमा को गांव में लेजाना है. ज्यादातर गांव के लोग सिनेमा देखने के लिए शहर नहीं आ पाते, अब वह गांव के आस पास ही सिनेमा देख सकेंगे.
फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘सनकी दरोगा’ के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि यूपी और बिहार के कस्बों में 500 से ज्यादा वातानुकूलित सिनेमाघर खोले जाएंगे. इनमें मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी. रवि ने कहा कि इसकी शुरुआत वाराणसी के पिंडरा से होगी.
फिल्म सुपरस्टार रवि किशन ने बताया कि गांव और कस्बों में आज भी सिनेमाघर की सुविधा उतनी नहीं है. शहर के सिनेमाघर महंगे हैं, खासकर यूपी और बिहार में सबसे ज्यादा महंगे हैं. इसलिए आरके जादूज की ओर से करीब पांच सौ सिनेमाघर खोले जाएंगे. उन्होंने बाताया कि 75 सीट वाले यह सिनेमाघर पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) होंगे. इनमें पचास और 75 रुपए की टिकट होंगी.