बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के कैराना समेत चार लोकसभा और नूरपुर समेत 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को ज्यादातर जगहों पर करारी हार का सामना करना पड़ा है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैराना और नूरपुर उपचुनाव में मिली हार को भारतीय जनता पार्टी के लिए गंभीर बताया है. बाराबंकी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हार पर पार्टी आलाकमान को बैठकर मंथन करना चाहिए.
वहीं विपक्ष के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक-दो चुनाव में जीत से विपक्ष गलतफहमी नहीं पाले. उनका ये गठबंधन बहुत दिन तक नहीं चलने वाला. बीजेपी वापसी करेगी.