भाजपा की यह महिला विधायक बैठी धरने पर, शिकायत जानकर चौंक जायेंगे आप ?
October 2, 2018
बिजनौर, भाजपा की एक महिला विधायक बिजनौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरने पर बैठ गईं है। महिला विधायक का कहना है कि उसकी शिकायत पर पुलिस की कोई कार्रवाई न होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए धरने पर बैठी है। जबकि एएसपी दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और चांदपुर पुलिस की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
भाजपा की यह महिला विधायक अपने चेहरे से मिलते जुलते चेहरे वाली महिला के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर की गई शिकायत पर पुलिस की कोई कार्रवाई न होने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरने पर बैठ गईं।
भारतीय जनता पार्टी की चांदपुर से विधायक कमलेश सैनी का आरोप है कि तीन दिन पूर्व उन्हें एक सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो की जानकारी मिली। इस वीडियो में नजर आ रही महिला का चेहरा उनके चेहरे से मिलता जुलता बताया जा रहा है।
विधायक कमलेश सैनी का कहना है कि उन्होंने सीओ और कोतवाल चांदपुर को इस मामले पर तुरन्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उनका आरोप है ‘‘लेकिन मेरी शिकायत की अनदेखी की गई जिसकी वजह से आज धरना देना पड़ा।’’ विधायक का आरोप है कि उनके विरोधी वीडियो में दिख रही महिला से उनका नाम जोड़ कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। विधायक ने वीडियो पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई करने तथा वीडियो में नजर आ रही महिला का पता लगाने की मांग की है।