मध्य प्रदेश में इसी साल कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे ठीक पहले नगरपालिका और नगर पंचायत के उपचुनाव हुए हैं. स्थानीय निकाय चुनावों में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है और कांग्रेस को विजययश्री हासिल हुयी है. चुनाव मे, कांग्रेस के 12 में से 9 पार्षदों को जीत हासिल हुई है. प्रदेश के 11 जिलों के नगर पालिकाओं के 12 वार्ड में उपचुनाव हुए थे.
भोपाल के बैरसिया नगर पालिका वार्ड नं 13 में कांग्रेस की भाग्यश्री चंचल खत्री ने उपचुनाव में जीत हासिल की. वहीं भाजपा के राधेश्याम शिल्पकार को 598 वोट से हार का सामना करना पड़ा। मतगणना में टोटल 1223 वोट में से 941 वोट डाले गए थे. भाग्यश्री चंचल खत्री को 767 वोट और राधेश्याम शिल्पकार को 169 वोट मिले. रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव ने दिया विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र.
नगर पालिका बैरसिया के वार्ड 13 के पार्षद पद की मतगणना में पार्षद पद को पाने के लिए मैदान में केवल दो ही प्रत्याशी उतरे थे. कांग्रेस की ओर से भाग्यश्री चंचल खत्री और भाजपा की ओर राधेश्याम शिल्पकार. मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की घोषणा की गयी.