मुख्यमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, बताया देश में ऐसे आया कोरोना वायरस ?
April 9, 2020
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दुनिया के कई देशों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद यदि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक
जाता और कोरोना प्रभावित मुल्कों से भारत लाये गए लोगो को क्वारंटाईन में रखा जाता तो देश मे महामारी के फैलाव को रोक जा सकता था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पार्टी के विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह रोग बाहर से
आया है और इसलिए बाहर से देश में आने वाले लोगों की जांच कर तथा संदिग्धों को कवारंटाईन में रखना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि यह महामारी है जो संक्रमण से फैलती है और सामाजिक दूरी ही इस बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसको देखते हुए
सरकार को तत्काल वैश्विक उड़ानो के साथ ही घरेलू उड़ाने बन्द कर देनी चाहिए थी।
श्री बघेल ने कहा कि छतीसगढ़ सरकार ने समय पर कदम उठाया और विदेश से आने वाले लोगो की टेस्टिंग की और कई को क्वारंटाईन में
रखा, अब भी 76000 लोग क्वारंटाईन में है और सभी की जांच जारी है।
राज्य की सीमा सात राज्यों से लगती है और समय पर उनको सील कर दिया गया था और फिर जिलों को सील किया गया।
इसी का परिणाम है कि छतीसगढ़ राज्य को कोरोना को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।
लॉक डाउन को बढ़ाने सबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे और उसके
आधार पर वह अपने मंत्रिमंडल से विचार विमर्श कर निर्णय लेंगे।
The Chief Minister made a big disclosure told how the corona virus came in the country? 2020-04-09