लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद अब पेरियार की मूर्ति तोड़ी गई
March 7, 2018
नई दिल्ली, लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद अब सामाजिक कार्यकर्ता और तर्कवादी नेता ईवीआर पेरियार की मूर्ति तोड़ दी गई है। पुलिस के मुताबिक पेरियार की मूर्ति चेन्नई से 130 किलोमीटर दूर वेल्लोर में तोड़ी गई है।
तमिलनाडु में मंगलवार रात सामाजिक कार्यकर्ता और तर्कवादी नेता ईवीआर पेरियार की मूर्ति तोड़ दी गई है। पेरियार की मूर्ति का नाक और चश्मा तोड़ा गया है। यह घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पेरियार के संगठन द्रविड़ कणगम और डीएमके के कुछ कार्यकर्ताओं ने उन्हें मूर्ति पर चोट करते देखा और पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।गिरफ़्तार लोगों में से एक का नाम मुरुगानंदम है जो वेल्लूर में बीजेपी का शहर महासचिव हैं। दूसरे व्यक्ति का नाम फ्रांसिस है । उन्होंने मूर्ति के चेहरे को हथोड़े की चोट से तोड़ दिया ।
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने बयान दिया था कि ‘त्रिपुरा में लेनिन के बाद अब तमिलनाडु में पेरियार की बारी है।’ पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक भाजपा का महासचिव है। विपक्षी पार्टी डीएमके ने स्टेट गुंडा एक्ट के तहत राजा की गिरफ्तारी की मांग की है। राज्य में कई जगह पर डीएमके, लेफ्ट पार्टियों और डीके के कार्यकर्ताओं ने राजा के पुतले फूंके और सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग की।
भाजपा नेता ने फेसबुक पर लिखा था, ‘आज लेनिन की मूर्त, कल तमिलनाडु के ईवीआर रामास्वामी की मूर्ति की बारी’। बाद में इस पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया गया। स्टालिन ने सबसे पहले इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, ‘ईवीआर की मूर्ति को हाथ लगाने की किसी में हिम्मत नहीं। एच राजा का बयान हिंसा भड़काने के लिए है। वह बार-बार यह कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए।
इससे पहले, दक्षिण त्रिपुरा में कम्युनिस्ट आंदोलन के बड़े नेता ब्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं गिरा दी गईं जिसके लिए माकपा और बंगाल में इसकी धुर विरोधी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। विधानसभा चुनावों में भाजपा और इसकी सहयोगी आईपीएफटी द्वारा वामपंथी पार्टी की हार के कुछ दिनों के अंदर ही प्रतिमाओं को गिरा दिया गया।