अमृतसर हादसे का सबसे डरावना वीडियो, देखिए कैसे लोगों को काटते हुए चली गई ट्रेन….

अमृतसर, विजयदशमी के कार्यक्रम के दौरान अमृतसर रेलवे हादसे में अभी तक 62 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है. इसके अलावा 72 लोग घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि घटनास्थल के पास रावण दहन कार्यक्रम चल रहा था. हादसे की पहली वीडियो सामने आई है.
बेटी ने अपनी मां की कोख से दिया अपने बच्चे को जन्म
चाट बेचने वाले के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड, मिले कई करोड़ रुपये
हादसे की वीडियो के मुताबिक रेलवे पटरी के पास रावण का पुतला दहन हो रहा था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार ट्रेन कैसे ट्रैक पर मौजूद लोगों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे का यह वीडियो ऊंचाई वाली जगह से बनाया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि जब यह हादसा हुआ उस समय रावण के पुतले का दहन हो रहा था जिसके चलते लोगों को ट्रेन के आने का पता ही नहीं चल पाया.
बिजनेस करने के लिए सरकार ने लोन देना किया आसान…..
Jio का दिवाली धमाका, FREE में मिल रहा है 547 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
https://www.youtube.com/watch?v=Fim0Ak2C6os