फिर मस्जिद मे नरेंद्र मोदी- टोपी न पहनने वाले ने ओढ़ी हरे रंग की शाल ?
June 3, 2018
सिंगापुर , अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाइनाटाउन स्थित हिन्दू और बौद्ध मंदिरों के साथ ही एक बार फिर मस्जिद भी पहुंचे। सोशल मीडिया मे इस पर बड़ी जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में रमजान को लेकर शांत रहना और विदेश में रमजान के महीने में मस्जिद भ्रमण करना लोगों को आश्चर्य मे डाल रहा है। भारत के मुस्लिम भी सकते में हैं कि आखिर एेसा क्या हुआ कि टोपी न पहनने वाले मोदी ने मस्जिद में जाकर हरी चादर ओढ़ ली। सबसे बड़ा सवाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आखिर क्यों याद आ रहे खुदा ?
सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री मरिअम्मां मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इसके अलावा वह चूलिया मस्जिद भी गए जो भारत के कोरोमंडल तट के चूलिया मुस्लिम व्यापारियों द्वारा अंसार साहिब के नेतृत्व में 1826 में निर्मित की गई थी। मस्जिद में मोदी को हरे रंग की शॉल भेंट की गई।
एेसा नही है कि मोदी पहली बार किसी मस्जिद मे गयें हों। अभी हाल ही मे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान इस्तिकलाल मस्जिद मे भी गए थे। यह दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद है. मस्जिद जाते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो भी थे। इंडोनेशिया की आजादी की याद में इस मस्जिद का निर्माण किया गया और लोगों के लिए इसे 1978 में खोला गया था।
हिंदूवादी छवि के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मस्जिदों मे जाना, हरे रंग की शाल ओढ़ना और हरे रंग की शाल ओढ़ी फोटोग्राफ्स का सार्वजनिक रूप से वायरल होना अनायास नही है। हर बात मे राजनीति का घालमेल करने करने वाले, यूपी मे चुनाव के दौरान, दीपावली और ईद की बिजली मे भी फर्क बताने वाले नरेन्द्र मोदी के इन घटनाओं के क्या राजनैतिक अर्थ हैं ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।