मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन से राजस्व प्राप्ति में कमी को देखते हुए जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 25 से 60 प्रतिशत तक कटौती करने का आदेश दिया है।
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को यह आदेश दिया। आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री, विधायक और विधान परिषद सदस्यों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के मार्च माह के वेतन में 60 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी।
ए और बी समूह के अधिकारियों के वेतन में 50 प्रतिशत तक कटौती होगी जबकि सी ग्रुप के कर्मचारियों का वेतन 25 प्रतिशत तक काटा जाएगा। डी समूह के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी।