कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने ये बड़ी चेतावनी दी है. कुशीनगर जिले में बालू खनन पट्टे को निरस्त करने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब और तेज हो गया है. कल यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई कांग्रेसी नेता धरना स्थल पर मौजूद थे. इसके बाद राजबब्बर देवरिया जेल में बंद कांग्रेसी विधायक अजय कुमार लल्लू से भी मुलाकात की.
रिपोर्ट के मुताबिक बीरवट कोन्हवलिया घाट पर धरने पर बैठे ग्रामीण कांग्रेसी नेताओं का समर्थन पाकर जोश से भर गए और उन्होंने हर हाल में बालू खनन का पट्टा निरस्त करने की मांग दोहराई है. गामीणों को संबोधित करते हुए राजबब्बर ने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाले क्षेत्रीय विधायक के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है.
राजबब्बर,जिला प्रशासन दमकारी नीति अपनाकर धरनारत लोगों को कुचलना चाह रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में बालू खनन नहीं होने दिया जाएगा और अगर तीन दिन के भीतर प्रशासन ने विधायक को रिहा नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को और तेज करेगी.
वहीं, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन शिद्दीकी ने कहा कि पूर्व में सम्बन्धित विभाग का मंत्री होने के कारण उन्हें मामले की जानकारी है कि यहां खनन होगा तो बांध को खतरा होगा. उन्होंने बताया कि महज एक जेई की रिपोर्ट पर बालू खनन का पट्टा दिया गया है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी.