शत्रुघ्न सिन्हा ने आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के प्रोग्राम में हिस्सा लिया. यहां इन्होंने दिल खोलकर आप पार्टी की तारीफ की. उन्होंने खासतौर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के काम की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को इनसे सीखना चाहिए कि शिक्षा का स्तर कैसे बढ़ाया जाए.
बीजेपी सांसद ने कहा कि आजादी के बाद से शिक्षा, चिकित्सा का स्तर काफी गिर गया है. 70 साल में किसी भी सरकार ने इन दोनों क्षेत्रों में सुधार के लिए खास कदम नहीं उठाया. वहीं, दिल्ली के सरकारी स्कूल और सरकारी अस्पताल आज मिसाल बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वीमिंग पूल, स्टेडियम और जिम्नास्ट के इंतजाम है, जो किसी सपने से कम नहीं है. केजरीवाल सरकार ने इसे सच कर दिखाया है.