औरैया, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने ये बयान दिया है.
शिवपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव के काम की जमकर तारीफ की है. जनपद के एरवाकटरा में शिवपाल सिंह ने उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की बातें करती है लेकिन अब तक के कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम नहीं शुरू किया गया है. जो प्रदेश वासियों के हित में रहा हो. समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने 102 एम्बुलेंस सेवा और आगरा एक्सप्रेस वे जैसी तमाम चीजें जनता को दी है. शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बैबाह में आये थे.
शिवपाल सिंह, बिधूना विधानसभा के पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूत करने की तयारियां शुरू की. उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा की भाजपा सरकार में कोई ऐसा काम नहीं हुआ है जैसे कि सपा सरकार में हुआ था. भाजपा सरकार ने एक भी ऐसा काम किया हो तो उसे हमें बताएं. जो हमारी सरकार ने काम किया था उसी का उद्घाटन योगी सरकार कर रही है.
उन्होनें कहा कि सपा सरकार में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बनवाया गया और 102 एंबुलेंस सेवा चलाई गई. बिजली पानी की व्यवस्था सुचारु रुप से चल रही थी, लेकिन आज के मौजूदा समय में भाजपा सरकार में किसान बहुत परेशान हैं. किसान के खेतों में गाय बछड़े आदि आवारा जानवर घुस जाते हैं, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद होती जा रही हैं और किसान मायूस होते रहे हैं. सरकार इस तरफ कोई लगाम लगाती दिखाई नहीं पड़ रही है.