नई दिल्ली, वह दिन दूर नही जब भारत मे न्यूज़ चैनल पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है, जिस पर शायद आप यक़ीन न कर पाएं। स्टूडियो में न्यूज रीडर के स्थान पर एक ऐसा वर्चुअल न्यूज़ एंकर (रोबोट) होगा, जो सूट-टाई पहने हुए होगा और जिसकी आवाज़ आपको किसी न्यूज रीडर जैसी लगेगी।
बदायूं में भीषण सड़क हादसे मे, छह की मौत 19 घायल
विधानसभा चुनावों से ठीक पहले, छ्त्तीसगढ़ मे नक्सलियों का बड़ा हमला, 5 मरे
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को दर्शकों के सामने एक वर्चुअल न्यूज रीडर (समाचार-वाचक) पेश किया।शिन्हुआ ने दावा किया है कि समाचार पढ़ने वाला ये न्यूज रीडर ठीक उसी तरह समाचार पढ़ सकते हैं जिस प्रकार से पेशेवर न्यूज रीडर खबरें पढ़ते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ, विश्व टी-20 चैंपियनशिप में उतरेगी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम
विश्व टी-20 चैंपियनशिप के लिये, ये है भारतीय महिला क्रिकेट टीम
अंग्रेजी बोलने वाला ये न्यूज रीडर अपनी पहली रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बोलता है,“ हैलो, आप देख रहे हैं इंग्लिश न्यूज कार्यक्रम।”समाचार एजेंसी शिन्हुआ के लिए इस तकनीक को विकसित करने के लिए चीनी सर्च इंजन सोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
96 साल की दादी ने परीक्षा में किया टाप, उपहार मे मिला लैपटॉप, क्योंकि ये हैं इरादें