शिवपाल सिंह यादव इटावा जिला जेल पहुंचे और उन्होंने वहां जसवंतनगर में रासलील में फायरिंग मामले के आरोपियों से मुलाकात की. कई बंदियों का भी हाल जाना.उन्होनें अधीक्षक से जेल की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली. शिवपाल यादव वह चालीस मिनट जेल में रुके.हालांकि जेल अधीक्षक ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने पत्रकारों से केवल इतना बताया कि शिवपाल ने आठ से दस लोगों से मुलाकात की थी. वहीं सूत्रों का कहना है कि सपा नेता ने जेल में बंद अपनी विधानसभा क्षेत्र के परसौआ निवासी बृजेश व रामवीर से मुलाकात की है. ये लोग परसौआ में पिछले दिनों आयोजित हुई रासलीला में फायरिंग मामले में बंद हैं.