पढे़गा युवा-लडे़गा युवा, फिर अगर बचेगा तो नौकरी करेगा युवा…?
August 6, 2018
लखनऊ, पढेगा युवा-लडेगा युवा, फिर अगर बचेगा तो नौकरी करेगा युवा…? यह कोई जोक यानि चुटकुला नही बल्कि आज हर बेरोजगार नौजवान द्वारा झेली जा रही एेसी कड़वी सच्चाई है जिससे कोई भी इंकार नही कर सकता है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जो आज के बेरोजगार युवा की बेबसी और सिस्टम के प्रति आक्रोश को दर्शाती है। फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट इसप्रकार है-
देश मे हर परीक्षा के 8 चरण होते है -1)प्री 2)मेंन 3)इन्टरवीव 4)धरना 5)लाठीचार्ज 6)हाईकोर्ट 7)सुप्रींम कोर्ट 8)फिर CBI जाँच के बाद नियुक्ततिया पढेगा युवा /लडेगा युवा फिर अगर बचेगा तो नौकरी करेगा युवा!??
सामान्यत नौकरी पाने के लिये किसी युवा को दो चरणों मे परीक्षा देने का प्राविधान है- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार। लेकिन यह आज हमारे देस और विशेषकर यूपी का दुर्भाग्य है कि आज युवाों को नौकरी पाने के लिये उपरोक्त आठ चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ मे आये दिन नियुक्तियों को लेकर उम्मीदवारो और बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन जारी रहता है।
परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उसकी जांच होना अब आवश्यक प्रक्रिया हो गई है। चाहे वह नियुक्ति पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा ही क्यों न की जा रही हो। यूपी का पब्लिक सर्विस कमीशन खुद सीबीआई जांच के दायरे मे, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मे विजिलेंस जांच चल रही है।
वहीं , पिछले कुछ सालों से एेसा जल्दी देखने को नही मिल रहा कि कोई भी नियुक्ति बिना कोर्ट की दखल के हो गयी हो। और अगर एेसा ही चलता रहा तो निश्चित तौर पर, कुछ दिनों मे यह पंक्तियां हर बेरोजगार युवा की जबान पर होगी- पढेगा युवा-लडेगा युवा, फिर अगर बचेगा तो नौकरी करेगा युवा…?