योगी सरकार से सहयोगी दल इस कदर नाराज, नही शामिल हुये इस खास कार्यक्रम मे
June 22, 2018
लखनऊ, योगी सरकार से सहयोगी दल की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि अब सहयोगी दल ने सरकार के सबसे खास कार्यक्रम का बहिष्कार भी कर दिया है।
योगी सरकार के प्रमुख सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों से लगातार दूरियां बनाये रखी और कार्यक्रम का बहिष्कार किया।वाराणसी में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘अच्छा है सरकार के लोग योगासन में लगे हुए हैं। पर, हमारे पास कुछ और ज्यादा जरूरी काम है। हम अलग ही योगा कर रहे हैं।’
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर अलग सुर अलापा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में एक तरफ जहां केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामूहिक ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया वहीं राजभर ने दो टूक कहा कि उनके पास करने के लिए कई और बेहतर चीजें थीं।
दरअसल, 21 जून को ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर परिणय सूत्र में बंधे। शादी के आयोजन में जुटे राजभर ने इसकी पुष्टि की कि वह योग दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि उनके पास इससे बेहतर चीजें करने के लिए हैं। राजभर ने कहा, ‘बाबा रामदेव तो 15 साल से योगा करवा रहे हैं। सबकी अपनी पसंद है।’
ओमप्रकाश राजभर पहले से ही योगी सरकार से नाराज चल रहें हैं। पिछले कई मौकों पर यूपी सरकार के खिलाफ बगावती सुर अपनाते रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ पर वह कई बार निशाना साध चुके हैं। इधर, बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय द्वारा अपने दलित विधायक कैलाश सोनकर के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी पर भी ओमप्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी । राजभर ने कहा था कि वह ज्वालामुखी हैं और उन्हें दबाना खतरनाक होगा।