रांची, झारखंड में सांसद संजय सेठ ने नमो टॉय बैंक से पुनदाग स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 100 से अधिक खिलौने दिए।
इस दौरान सांसद ने आज आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों और सेविका से संवाद किया। उनकी समस्याओं को भी समझा और टॉय बैंक से संबंधित जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराई। खिलौने पाकर बच्चों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर टॉय बैंक की स्थापना की गई है ताकि हर उन बच्चों के खिलौने पहुंचाएं जाए, जो किसी न किसी कारण से खिलौनों से वंचित रह जाते हैं। उनकी योजना है कि अपने लोकसभा क्षेत्र के हर आंगनबाड़ी केंद्रों तक खिलौना पहुंच सके। ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी खिलौने पहुंचे जहां के बच्चे खिलौनों से महफूज रहते हैं।
सांसद श्री सेठ ने कहा कि अब तक टॉय बैंक में 10,000 से अधिक खिलौने जमा हुए, जो विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संस्था और रांची के गणमान्य नागरिकों के द्वारा दिए गए। इन खिलौनों में 6000 से अधिक खिलौनों का वितरण किया जा चुका है। सांसद ने उन सभी नागरिक और संस्थाओं के प्रति आभार जताया, जिन्होंने टॉय बैंक के लिए खिलौने प्रदान किए हैं।
रांची के हर नागरिक, संस्था और स्कूल से सांसद ने बैंक के लिए आगे आने की अपील की है ताकि अधिक से अधिक खिलौने जमा कर हम अधिक से अधिक बच्चों तक उसे पहुंचा सके।