Breaking News

आज के मुख्य समाचार

लखनऊ , 16 नवम्बर 2017,  रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

लखनऊ , मायावती ने आज पार्टियों से गठबंधन किए जाने के मामले में कोई इनकार नहीं किया है. निकाय चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक में मायावती ने कहा कि जहां तक बीजेपी व अन्य साम्प्रदायिक पार्टियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए विधानसभा व लोकसभा आमचुनाव में सेक्यूलर पार्टियों के साथ गठबन्धन करके चुनाव लड़ने का सवाल है तो बीएसपी इसके खिलाफ नहीं बल्कि इसकी पक्षधर है.

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे समाजवादियों की जीत से स्पष्ट है कि छात्र व नौजवान सपा के साथ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मुख्यालय के लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं एवं नौजवानों से भेंट करते हुए कहा कि बनारस में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव मे समाजवादियों की जीत से यह स्पष्ट हो गया कि छात्र-नौजवान समाजवादी पार्टी के साथ हैं।

फर्रुखाबाद, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को लेकर अक्सर तमाम कयास लगाये जाते रहें हैं। इधर उनकी सक्रियता एकबार फिर बढ़ गई है। उन्होने जिलों के दौरे शुरू कर दियें हैं। लेकिन शिवपाल सिंह यादव यूं ही नहीं पूरे प्रदेश का दौरा कर रहें हैं, इसके पीछे एक अहम राज छुपा है जिसका खुलासा  समाजवादी नेता ने किया।

नयी दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद समझौते को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और मीडिया से कहा कि एक व्यवसायी को लाभ पहुंचाने के लिए ‘‘पूरे सौदे’’ में कथित बदलाव के लिए वह प्रधानमंत्री से सवाल क्यों नहीं करता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय को लेकर सवाल क्यों नहीं किया जाता।

नयी दिल्ली ,  गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भारतीय जनता पार्टी को ष्फासीवादी पार्टी बताते हुए आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक कार्यकर्ता हार्दिक पटेल की छवि धूमिल करके विधान सभा चुनावों में फायदा उठाने के उद्देश्य से उनका सेक्स स्टिंग ऑपरेशन करवाया है। दलित नेता मेवानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम गुजरात में हार्दिक पटेल के साथ मिलकर लोगों को जागरुक करने के लिए जन सभाओं का आयोजन करेंगें। 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरी क्षेत्रों में कूड़ा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये और सड़कों पर वाहनों से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम तथा दमकल विभाग के टैंकरों से पानी का छिड़काव करवाया जाए.

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की ‘‘आधारशिला’’ है और उनकी सरकार उसकी स्वतंत्रता बनाये रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। मोदी ने ट्वीट किया है, ‘‘स्वतंत्र प्रेस जीवंत लोकतंत्र की आधारशिला है। हम सभी रूपों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।

फतेहाबाद,  भारतीय दलित साहित्य अकादमी का दो दिवसीय 33वां राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन 9 10 दिसंबर को दिल्ली के पंचशील आश्रम, झड़ौदा में आयोजित किया जा रहा है।  भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेशाध्यक्ष रमेश डीगवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्यातिथि केंद्रीय खाद्य एवं पूर्ति मंत्री रामविलास पासवान केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावल करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, पूर्व राज्यपाल डाॅ. माता प्रसाद, पूर्व मंत्री महाराष्ट्र बबनराव घोलफ आदि को संबोधित करेंगे।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जनहित में 18 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया। साथ ही इन चिकित्सकों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के भी निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती वी0 हेकाली झिमोमी ने यह जानकारी दी। देखिये सूची-