बगदाद , इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हमला कर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।
इराकी सेना ने यह जानकारी दी।इराकी सेना की ज्वाइंट ऑपरेशन कमान के मुताबिक किरकुक में आईएस आतंकवादियों ने पुलिस की एक गाड़ी पर मशीन गन से हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।डियाला के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी अला अल-सादी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूर्वी डियाला प्रांत और राजधानी बगदाद की सीमा के नजदीक छापेमारी कर छह संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
इन संदिग्धों पर कई दर्जन आम नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों का अपहरण करने का आरोप है।गौरतलब है कि तेल समृद्ध देश इराक में 2017 के बाद से सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है, क्योंकि 2017 के अंत में सुरक्षाबलों ने देश भर से आईएस आतंकवादियों के पूरी तरह से सफाये की घोषणा की थी।