आम आदमी को मिलेगी बढ़ी राहत,1 अप्रेल से ये चीजें हो जाएंगी सस्ती….
March 29, 2019
नई दिल्ली, अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने के साथ कई बड़े बदलाव होते हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. नए नियमों के तहत एक अप्रैल से कुछ बड़े बदलाव होंगे जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि 1 अप्रैल से क्या सस्ता होगा.
1 अप्रैल, 2019 से घर खरीदना सस्ता हो जाएगा. GST काउंसिल ने 1 अप्रैल से GST की नई दरें लागू करने का निर्देश दिया है. इसमें अंडर कंस्ट्रक्शन मकानों पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं अफोर्डेबल हाउस पर जीएसटी 8 फीसदी से घटा कर एक फीसदी कर दिया गया है. इससे घर बनाना सस्ता होगा. इसका फायदा घर खरीदार को मिलेगा.
1 अप्रैल से जीवन बीमा खरीदना सस्ता हो जाएगा. दरअसल, 1 अप्रैल से कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी. अभी तक बीमा कंपनियां 2006-08 के डाटा का इस्तेमाल कर रहीं थी, जो कि अब बदलकर 2012-14 का हो जाएगा. इस नए बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा.
अप्रैल से सभी तरह का लोन लेना काफी सस्ता हो जाएगा. बैंक अब एमसीएलआर के बजाय, आरबीआई के रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे. इससे सभी तरह का कर्ज सस्ता होने की उम्मीद है. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के तुरंत बाद ब्याज दर घटाना होंगी. अभी बैंक खुद ही तय करते हैं कि ब्याज दर कब बढ़ानी-घटानी है.