Breaking News

आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया

noteनयी दिल्ली,  नोटबंदी के बाद देशभर में कालेधन के खिलाफ चलाए गए अभियान में आयकर विभाग ने 4,172 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है और 105 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने के बाद कर अधिकारियों ने कुल 983 छापेमारी, सर्वे तथा जांच अभियान किए। वहीं विभाग ने विभिन्न इकाइयों को कर चोरी तथा हवाला जैसे सौदों के लिए कुल 5,027 नोटिस जारी किए।

विभाग ने कहा कि इस अवधि में उसने 549 करोड़ रपये की नकदी तथा आभूषण जब्त किए। वहीं 105 करोड़ रुपये के नए नोट पकड़े गए। इनमें से ज्यादातर 2,000 के नोट हैं। कुल नकदी और आभूषण में 458 करोड़ रुपये की नकदी थी। 28 दिसंबर तक विभाग ने 4,172 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया। एजेंसी ने 477 मामले अन्य एजेंसियों मसलन सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय को भेजे हैं। ये एजेंसियां इन मामलों में वित्तीय अपराधों मसलन मनी लांड्रिंग, आय से अधिक संपत्ति तथा भ्रष्टाचार की जांच करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *