Breaking News

आरक्षण में बदलाव के लिए संविधान में संशोधन चाह रही थी भाजपा

shindeवरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि भाजपा आरक्षण में बदलाव के लिए संविधान में संशोधन करने पर विचार कर रही थी जिसके मद्देनजर ही भाजपा को बिहार चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। सुशील कुमार शिंदे ने आज आरक्षण विवाद को ही बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का कारण बताया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डर था कि मोदी सरकार मौजूदा आरक्षण नीति में बदलाव कर सकती है। उन्होने कहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कोटा प्रणाली में समीक्षा की बात कहने के बाद से ही आरक्षण नीति प्रचार के दौरान चुनावी मुद्दा बन गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरक्षण डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के लिखे गए संविधान के अनुरूप लागू किया गया है। मोदी सरकार आरक्षण में बदलाव के लिए संविधान में संशोधन करने पर विचार कर रही थी जिसके मद्देनजर ही भाजपा को बिहार चुनावों में हार का सामना करना पड़ा। झूठे वादों के जरिए सत्ता में हासिल करने पर भी शिंदे ने भाजपा सरकार की आलोचना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com