Breaking News

इस राज्य में हो रही है झमाझम बारिश…..

भोपाल, कुछ दिन के विराम के बाद मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरु हो गया है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज भी एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कहीं-कहीं भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की आशंका है। राज्य के नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, टीकमगढ़, सीहोर, छतरपुर, शिवपुरी, नीमच, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, आगर, दतिया एवं देवास जिले में आज भारी वर्षा की आशंका है। अनेक स्थानों पर गरज चमक की स्थिति बन सकती है।

वहीं दूसरी ओर उज्जैन, रतलाम, इंदौर, धार, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया एवं शहडोल जिले में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी में करीब तीन सप्ताह की देरी हो सकती है। मध्यप्रदेश में बारिश का कारक दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर एक सितंबर से पश्चिम राजस्थान से वापस होना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार यह वापसी देरी से हो रही है। अभी भी निचले स्तर पर तेज हवाएं चलने के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय बना हुआ है।