Breaking News

उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव

देहरादून, उत्तराखंड की 04 बदरीनाथ और 33 मंगलौर विधानसभा सीटों पर आगामी दस जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को इस तिथि की घोषणा कर दी।

आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन उपचुनावों के लिए 14 जून को अधिसूचना निर्गत की जाएगी। तत्पश्चात प्रत्याशी 21 जून तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्र की जांच 24 जून को होगी एवं नामांकन पत्र वापस लेने की अन्तिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। 10 जुलाई को दोनो विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम से मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना होगी। तत्पश्चात, 15 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रूप से सम्पन्न हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ से कांग्रेस के टिकट पर जीते राजेंद्र सिंह भंडारी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। इसलिए यहां उपचुनाव होना है। जबकि मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर विधायक बने सरवत करीम अंसारी का निधन हो जाने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी।