उत्तर कोरिया ने जापान सागर में छोड़े 2 मिसाइलें, फिर बढ़ा तनाव
July 25, 2019
मॉस्को, उत्तर कोरिया ने गुरुवार को तड़के जापान सागर में दो मिसाइल छोड़े। योनहप न्यूज एजेंसी ने दक्षिणी कोरिया की सेना के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक तटीय शहर वोनसान से 05.34 बजे एक अज्ञात मिसाइल छोड़ा गया और इसके बाद 05.57 बजे दूसरा मिसाइल दागा गया। दोनों मिसाइलों ने करीब 430 किलोमीटर(267 हवाई मील) उड़ान भरी।
रिपोर्ट में कहा गया कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका की खुफिया एजेंसियां यह पता लगा रही है कि उत्तर कोरिया ने किस तरह के मिसाइल छोड़े हैं।