ओडिशा में एंबुलेंस सर्विस फेल- गर्भवती पत्नी को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ पति
September 21, 2016
रायगढ़, ओडिशा में एंबुलेंस सर्विस के समय पर उपलब्ध नहीं होने का एक और मामला सामने आया है। समय पर एंबुलेंस न मिलने पर एक शख्स को अपनी गर्भवती पत्नी को कंधे पर बिठा करीब 1 किमी की दूरी तय करनी पड़ी।
कंशारीखाला गांव के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक निवासी महिला, बंगारी प्रास्का ने पेटदर्द की शिकायत की जिसके बाद आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स ने 108 पर फोन किया। बार-बार फोन करने के बाद भी वाहन दो घंटे के बाद वहां पहुंची। देर होने के कारण बंगारी के पति संबारु प्रास्का ने पत्नी को कंधे पर ले केसबुनीगुडा के पिकअप प्वाइंट तक जाने का निर्णय लिया ताकि वहां से कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जाने वाली एंबुलेंस मिल जाए। मेडिकल सूत्रों से पता चला की बंगारी एनिमिक रोगी भी है। बता दें कि सोमवार को इसी ब्लॉक के घागुडीमाला गांव की एक आदिवासी महिला को एंबुलेंस न मिलने पर खाट पर ले जाया जा रहा था और बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गयी।