Breaking News

दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेले में 300 दिग्गज ब्रांड शामिल हुये

delhiनई दिल्ली, दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेले 2016 के पांचवें संस्करण में राष्ट्रीय राजधानी के दिग्गज आभूषण निर्माताओं, आयातकों-निर्यातकों और औद्योगिक संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रगति मैदान में यूबीएम इंडिया द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय मेला आज संपन्न हुआ। करोल बाग जूलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा, दिल्ली बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन के सचिव योगेश सिंघल, पीपीजे के निदेशक पवन गुप्ता इस मेले के प्रायोजक रहे। दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेले में दमारा गोल्ड, हरि कृष्ण एक्सपोर्ट्स, मेसर्स भिंडी जूलर्स, रायल चेन्स, स्वर्णसरिता गोल्ड एंड डायमंड्स, यूनिक चेन्स, विकास चेन्स एंड जूलरी, स्वर्णशिल्प चेन एंड जूलर्स, यमुना डायमंड्स जैसी 300 से अधिक नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया। शो के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता नीतू चन्द्रा ने ल्यूमिनेक्स यूनो डिजाइन्स पेश की। ल्यूमिनेक्स यूनो एक प्रीमियम लग्जरी धातु है जो सोने, प्लैटिनम, पेलेडियम और चांदी के मिश्रण से बना है और इसमें 95दृ5 प्रतिशत शुद्ध धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *