नयी दिल्ली, देशभर के 91 मुख्य जलाशयों में जलस्तर बढ़कर उनकी कुल भंडारण क्षमता का 66 फीसदी हो गया है। पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 61 फीसदी था। सरकार ने आज यह जानकारी दी।
जल का भंडारण 21 सितंबर तक 96.952 अरब घन मीटर था जो अब बढ़कर 103.429 बीसीएम हो गया। केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में जलाशयों में जल का स्तर इसी अवधि में पिछले वर्ष के भंडारण का 89 फीसदी है। उसी अवधि में बीते एक दशक के औसत का यह 87 फीसदी है।
राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भंडारण का स्तर कम है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के प्रमुख बांधों में इस अवधि के दौरान पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भंडारण स्तर बेहतर रहा।