भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की गोपीगंज थाना पुलिस ने मुकदमा खत्म करने के लिए एक व्यक्ति को धमकी देने के आरोप में शनिवार को आरोपी हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआरी निवासी अनुरीत गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पुत्र दयाशंकर की तहरीर पर गोपीगंज पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
बताया गया कि मोनू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई की उसके साथ नौ फरवरी 2024 को थाना अनपरा के अन्तर्गत बारह लाख बयासी हजार रूपए का सुनियोजित ढंग से फ्राॅड हुआ। इस सम्बन्ध में फ्राॅड करने वाले कृष्णा गुप्ता निवासी बैढ़न, थाना बिन्दनगर, जिला सिंगरौली, जितेन्द्र मौर्या, सुमित मिश्रा व सत्यांश मिश्रा निवासी शिवमंदिर रेनूसागर थाना अनपरा में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
इसी को लेेकर गोपीगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र मौर्या पुत्र फूलचन्द्र मौर्या निवासी किसुनदेवपुर, थाना गोपीगंज भदोही द्वारा मुकदमा उठाने को लेकर धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।