भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि राज्य के आदिवासी क्षेत्रों की जनता के लिए वह बैंकों में 50 हजार रूपए से ज्यादा धन जमा कराने में पैनकार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दें। पटनायक ने मोदी को पत्र लिखा है, मैं आपके कार्यालय से अनुरोध करूंगा कि वह हमारे राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में 50 हजार रूपए से ज्यादा धन जमा करने की स्थिति में पैनकार्ड की अनिवार्यता समाप्त कर दें। इससे लोगों को बार-बार बैंक आने की दिक्कतों से निजात मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 हजार रूपए से ज्यादा जमा पर पैनकार्ड की अनिवार्यता समाप्त होने से बैंकों में भीड़ कम होगी और काम आसानी से होंगे। उन्होंने कहा, यह फैसला हमारे राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की बेकार की परेशानी को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है। इनमें से ज्यादातर लोग आदिवासी हैं।