लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (10.01.2017)
मुलायम – अखिलेश की वार्ता सफल, कई मुद्दों पर धुंध छंटी
मुलायम सिंह ने टीना यादव को चिढ़ाया- ‘तुम्हारा बाप बड़ा जिद्दी है.’
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले ही, जब वह अपने बाबा से मिलने गयी तो 77 साल के मुलायम सिंह ने अपनी पोती टीना को चिढ़ाते हुए कहा कि तुम्हारा बाप बड़ा जिद्दी है. टीना ने अपने पापा अखिलेश के लिये.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..
जानिए क्यो, योग छोड़कर मां से मिलने गए प्रधानमंत्री
गांधीनगर, वाइब्रेंट समिट के लिए दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए अपना नियमित योग सत्र छोड़ दिया। हीराबा यहां रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि आज सुबह वह अपनी मां से मिलने के लिए गए और उन्होंने उनके साथ ही नाश्ता किया। विभिन्न देशों के प्रमुखों के साथ बैठकों में शिरकत करने के लिए महात्मा मंदिर रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, योग छोड़कर मां से मिलने के लिए गया। सुबह-सुबह उनके साथ नाश्ता किया। एकसाथ समय बिताकर अच्छा लगा। 97 वर्षीय हीराबा मोदी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..
जानिए , नोटबंदी पर मिली अहम जानकारी के बारे में…….
नोटबंदी में सहकारी बैंकों ने कालेधन को किया सफेद- आयकर विभाग
बैंकों में रोबोट खोलेंगे खाता और देंगे कैश, एचडीएफसी बैंक ने की शुरुआत
ओबामा और मोदी के बीच हॉटलाइन रहेगी जारी
वाशिंगटन/नई दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच वर्ष 2015 में स्थापित हॉटलाइन 20 जनवरी के बाद भी जारी रहेगी। निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना कार्यभार 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप को सौंप देंगे जो देश के नये राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने जा रहे हैं। सरकार के प्रमुखों के बीच संचार के लिए स्थापित की गई एक सीधी टेलिफोन लाइन को हॉटलाइन कहते हैं। ओबामा प्रशासन के आठ वर्षों के दौरान केवल यही एक नई हॉटलाइन स्थापित की गई थी और यह भारत और अमेरिका के बीच गहरे होते संबंधों की प्रतीक है। व्हाइट के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा, अगर इस तरह की चीजें बंद की जाएंगी तो मुझे बहुत हैरानी होगी। उन्होंने सोमवार को एक सवाल के जवाब में कहा, आमतौर पर इस तरह की चीजों को किसी एक राष्ट्रपति के .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..
यूएई के पैराट्रूपर्स दिखा पाएंगे राजपथ पर हुनर
नई दिल्ली, यूएई के मिलिटरी पैराट्रूपर्स इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपने करतब नहीं दिखा पाएंगे क्योंकि भारत ने उनके प्रस्ताव को इजाजत नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों की वजह से यह फैसला लिया गया है। भारतीय पक्ष का यह भी कहना है कि मौसम की वजह से भी इस योजना में खलल पड़ सकती थी। बता दें कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान इस बार रिपब्लिक डे परेड के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। क्राउन प्रिंस यूएई आर्म्ड फोर्सेज के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं। भारत ने भले ही यूएई के पैराट्रूपर्स को राजपथ पर अपना हुनर दिखाने की इजाजत न दी हो, लेकिन इस बात की दरख्वास्त की है कि वह परेड में मार्च करने के लिए सैनिक दल और मिलिटरी बैंड भेजे। अगर भारत का निमंत्रण कबूल कर.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..
विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……