Breaking News

पंतजलि के खाद्य उत्पादों पर छापेमारी विदेशी कंपनियों की साजिश है-बाबा रामदेव

ramdevयोगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा है कि उनके खाद्य उत्पादों के खिलाफ छापेमारी विदेशी कंपनियों की साजिश है.लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बाबा ने पत्रकारों से ये बातें कहीं. पतंजलि ब्रांड के स्वामी बाबा रामदेव ने कहा कि अब विदेशी कंपनियां हमारे प्रोडक्ट्स से घबरा गई हैं. उन सभी में हलचल मच गई है. इस वजह से ये लोग मुझे बदनाम करने के लिए हजारों करोड़ रुपए भी खर्च कर सकते हैं.उन्होंने दावा किया कि अगले साल तक उनकी कंपनी पंतजलि, यूनिलीवर को छोड़कर दूसरी सभी कंपनियों को पछाड़ देगी.कालाधन के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि कालाधन वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने समय दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी को नीचा दिखाने के लिए ही पूरे देश में असहिष्णुता का हल्ला मचाया गया है. बाबा ने उत्तर प्रदेश में पॉलीथिन पर रोक लगाने के फैसले पर अखिलेश सरकार की प्रशंसा की.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि इन दोनों से मेरी खानदानी दुश्मनी नहीं है कि मैं उनसे हमेशा ही लड़ता फिरूं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com