इस्लामाबाद, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताब इस्माइल को द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलएनजी) मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले श्री इस्माइल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दी थी।
मुख्य न्यायाधीश अत्हर मिनल्लाह और न्यायमूर्ति मोहसीन अख्तर कयानी की युगल पीठ ने मामले की सुनवाई के बाद श्री इस्माइल की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद नैब ने अदालत के बाहर से श्री इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया। पिछले माह अदालत ने श्री इस्माइल को पांच लाख रुपये के बांड पर अंतरिम जमानत दे दी थी। नैब के अधिकारियों ने 18 जुलाई को श्री इस्माइल के आवास पर छापेमारी की थी लेकिन उस समय वह अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद नैब अध्यक्ष ने उनकी गिरफ्तारी वारंट पर हस्ताक्षर कर दिये थे।
इसी मामले में उसी दिन पीएमएल-नवाज के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खक्कन अब्बासी को एक टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि यह घोटाला कतर से एलएनजी आयात करने के ठेके से जुड़ा हुआ है जिसमें पाकिस्तान की कई बड़ी हस्तियों का नाम जुड़ा हुआ है।