Breaking News

बल्लेबाज आक्रामक नहीं तो गेंदबाजों के लिये चुनौती -उमेश यादव

06_12_2015-umesh5भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की बेहद रक्षात्मक रणनीति पर हैरानी व्यक्त की, लेकिन उन्हें याद दिलाया कि केवल गेंदों को रोकने से कोई पूरे पांचवें दिन नहीं टिके रह सकता है। उमेश यादव से पूछा गया कि क्या दक्षिण अफ्रीका का 72 ओवरों में 72 रन बनाने से वह हैरान हैं, उन्होंने कहा कि हां यह हैरान करने वाला है क्योंकि हमने नहीं सोचा था कि वे ऐसी बल्लेबाजी करेंगे। जिस तरह से उन्होंने रक्षात्मक रवैया अपनाया और यहां तक कि शॉट खेलने की कोशिश भी नहीं की, वह हैरान करने वाला है। यहां तक जिन गेंदों पर वे रन बना सकते थे उन्हें भी उन्होंने रक्षात्मक रूप से खेला। यादव ने स्वीकार किया कि जब बल्लेबाज आक्रमण के लिये तैयार नहीं हो तो गेंदबाजों के लिये यह चुनौती बन सकती है। उन्होंने कहा, हां जब बल्लेबाज शॉट नहीं खेलता तो यह चुनौती बन जाती है क्योंकि मौके कम बनते हैं। जब बल्लेबाज शॉट खेलने का प्रयास नहीं करता है तो तब यदि आप अच्छी गेंद भी करो तो वह केवल उसे रोकता है। मैं आपसे यही कह सकता हूं कि इस तरह की क्रिकेट बेहद बोरियत भरी होती है क्योंकि आप ओवर दर ओवर गेंदबाजी कर रहे होते हो और कुछ भी नहीं होता है। यादव ने कहा कि यह बोरियत भरा बन जाता है क्योंकि आप यह सोचने लगते हो कि क्या कुछ होने वाला है या नहीं। हाशिम अमला ने अभी 207 गेंदों पर 23 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा अवसर है जबकि किसी बल्लेबाज ने 200 गेंदों पर इतने कम रन बनाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com