Breaking News

बाबासाहेब अंबेडकर पर संस्मरण सिक्के जारी

Dr. Ambedkarसंविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर 10 रुपये और 125 रुपये के दो संस्मरण सिक्के भी जारी किए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंबेडकर पर संस्मरण सिक्के जारी करना मेरे लिए गौरव की बात है. यह बाबासाहेब जैसे महान लोग ही हैं जिनकी बदौलत भारत ने तरक्की की ऊंचाइयों को छुआ है.प्रधानमंत्री ने कहा कि अंबेडकर को हमेशा एक मौलिक और गंभीर चिंतक के रूप में याद किया जाएगा. सभी को साथ लेकर चलने और सौहार्द पर उनके विचार हमें प्रेरणा देते रहे हैं.उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के मामले में अंबेडकर के योगदान से हम सभी परिचित हैं, लेकिन आर्थिक मुद्दों पर भी उनकी सोच उतनी ही ज्ञानवर्धक है.मोदी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण, संघवाद और अर्थव्यवस्था पर उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उनके बनाए संविधान पर हमेशा बात होती रहनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बीआर अंबेडकर के समृद्ध और समावेशी भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अंबेडकर के समृद्ध और समावेशी भारत बनाने के सपने को साकार करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. सोनिया गांधी ने डॉ. बी.आर. अंबेडर को उनकी 60वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत हमेशा देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे. सोनिया ने यहां एक बयान में कहा कि बी.आर. अंबेडकर के समानता और स्वतंत्रता के सिद्धांत हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे. ये हमारे मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में हमेशा जीवित रहेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com