बढ़ती कट्टरता और आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतराः नरेंद्र मोदी
September 2, 2016
नई दिल्ली, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साझा वकतव्य जारी किया। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति अल सीसी और मैं भारत और मिस्र के बीच संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम मिस्र के साथ कृषि, स्किल डेवलपमेंट और हेल्थ सेक्टर में सहयोग को और गहरा करेंगे। मिस्र एशिया-अफ्रीका के बीच प्राकृतिक ब्रिज है। भारत और मिस्र के बीच सामग्री और सेवा को बढ़ाने पर बनी सहमति हुई है। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत है, ताकि आज की सच्चाई से रूबरू हो सकें।
पीएम मोदी ने कहा कि आपके (मिस्र) लोग आधुनिक इस्लाम की आवाज है और आपका देश क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का कारक है। बढ़ती कट्टरता और आतंकवाद केवल हम दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं। प्रणब मोदी से मिले अब्देल: इससे पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को भारत पहुंचे हैं। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने अब्देल फतह का जोरदार स्वागत भी किया। इस दौरान अब्देल फतह ने मोदी के साथ क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। राजघाट पर गांधी को दी श्रद्धांजलि: पीएम व राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद अब्देल फतह ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्जित भी किए। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद थे।