Breaking News

भगवान बुद्ध का 2526 वाॅ स्वर्गावतरण समारोह होगा फर्रूखाबाद के संकिसा मंे

budhउत्तर प्रदेश मंे फर्रूखाबाद जिला मुख्यालय से करीब चालीस किलो मीटर दूर, विश्व विख्यात बौद्ध एवं पर्यटक स्थल संकिसा मंे 26 व 27 अक्टूबर को भगवान बुद्ध का 2526 वाॅ स्वर्गावतरण समारोह बौद्ध महोत्सव के रूप मंे मनाया जायेगा। समारोह मंे उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, उत्तराखण्ड, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यांे से करीब दस हजार बौद्व अनुयायी भाग लेने आयंेगे। बौद्ध महोत्सव के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय बौद्व परिसंघ के महासचिव लामालोबजंग हांेगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मंे उत्तराखण्ड सरकार मंे अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एल0 अश्वघोष भाग लेंगे। मुख्य अतिथि लामालोबजंग का प्रवचन 26 अक्तूबर को बौद्धअनुयायियांे के लिये होगा।
संकिसा बौद्ध महोत्सव वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक प्रोफेसर शैतान सिंह शाक्य ने यह जानकारी दी । उन्होने कहा कि संकिसा महोत्सव की तैयारियांे को अंतिम रूप दे दिया गया है। शाक्य ने कहा कि संकिसा बौद्ध स्तूप के समीप भगवान बुद्व की पूजा अर्चना को लेकर बौद्ध ध्ार्म और सनातन ध्ार्मियांे मंे कोई विवाद नहीं होना चाहिये क्यांेकि सभी विवादांे को हम ही लोग बनाते हंै । कुछ गलतफहमियां हंै जिन्हंे आपस मंे बात कर दूर किया जा सकता है । उन्हांेनंे कहा कि संकिसा मंे डाक बंगले के ठीक सामने ध्ाम्मा लोके बुद्ध विहार परिसर मंे बारह लाख रूपये की अनुमानित लागत से नव-निर्मित 30 फीट ऊॅचे अशोक स्तम्भ का लोकार्पण 26 अक्टूबर को बौद्ध महोत्सव मंे होगा। उन्होने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे संकिसा बौद्ध स्तूप के लिये महोत्सव स्थल से बौद्ध अनुयायियांे की ध्ाम्म यात्रा पंचशील ध्वज के साथ शुरू होगी और स्तूप की परिक्रमा करते हुये भगवान बौद्ध के जीवन और उनकी प्रेरणाओं के साथ उनके बताये हुये मार्ग पर चलने का संकल्प लंेगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com