Breaking News

भाजपा शासित राज्यों में दलित वर्ग के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं- मायावती

Mayawatiबहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा के फरीदाबाद में दलित परिवार के चार लोगों को जिन्दा जलाये जाने की घटना की निन्दा की है। मायावती ने कहा है कि देश को आजाद हुए वर्षों बीत गए हैं लेकिन अभी तक दलितों, शोषितों एवं आदिवासियों के ऊपर अत्याचार तथा उत्पीड़न बन्द नहीं हुए है। उन्होने कहा कि केंद्र तथा अधिकांश राज्यों की सरकारों द्वारा जातिवादी मानसिकता के तहत हर मामले में भेदभाव तथा उत्पीड़न किया जा रहा है। अब आरक्षण तक को भी खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व की सरकार तथा भाजपा शासित राज्यों में अब दलित वर्ग के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जो अति गंभीर चिन्ता की बात है। बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि इस घटना की अनदेखी करने पर बसपा को मजबूरी में हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पडेंगा। उन्होंने सभी अरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बसपा अध्यक्ष ने बयान जारी कर पीडित परिवार को मुआवजा देने और पूरी  सुरक्षा देने की मांग की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com