नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में मध्यस्ता और प्रवर्तन मजबूत बनाने की राष्ट्रीय पहल पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत डिजिटल क्रांति का अनुभव ले रहा है। यह भारतीय समाज में डिजिटल और आर्थिक खाई को पाटने का काम कर रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए पीएम ने कहा, हमने 1000 से अधिक पुराने कानूनों को खत्म कर दिया गया है।
हमने बैंकरप्सी कोड को लेके एक कानून बनाया और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण को लागू किया तथा एक सांविधिक मौद्रिक नीति समिति की स्थापना की। मामलों की सूची हो कानूनों की, वकीलों की लाइब्रेरी अब आपके मोबाइल से एक क्लिक की दूरी पर है। पीएम ने कहा कि देशभर की जिला अदालतों में लंबित मामलों का डेटा प्रदान करने के लिए एक राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड स्थापना की गयी है। मध्यस्थता, और सुलह सहित वैकल्पिक विवाद समाधान, के लिए पीएम ने एक स्वस्थ्य प्रणाली तंत्र की सुविधा को विकसित करने की जरूरत पर बल दिया है।