Breaking News

महिला हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर शिलारू में शुरू

नई दिल्ली,  जोहान्सबर्ग में होने वाले महिला हॉकी विश्व लीग सेमी-फाइनल की तैयारियों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का 24-दिवसीय राष्ट्रीय शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण  के शिलारू स्थित सेंटर में गुरूवार से शुरू हुआ। शिविर में 33 खिलाड़ी हिस्सा ले रहीं हैं और इनमें से ज्यादातर नये चेहरों को सातवीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2017 में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

शिविर में हॉकी मध्य प्रदेश से स्वाती, सविता और रजनी एटीमारपु को गोलकीपर के तौर पर और शिविर में डिफेंडर के तौर पर मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी की नवदीप कौर और हल्न्ट लाललुन्मावी, हॉकी हरियाणा से रितु और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ज्योति दाहिया दीप ग्रेस एक्का, पी सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा , गुरजीत कौर, रश्मिता मिनज और निकी प्रधान को शामिल किया गया है।

शिविर में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:- गोलकीपर – सविता, रजनी एतिमारपु, स्वाती। डिफेंडर – दीप ग्रेस एक्का, पी. सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, गुरुजीत कौर, रश्मिता मिन्ज, नवदीप कौर, हल्ंन्ट लाललुन्मावी, रितु, निकी प्रधान, ज्योति दाहिया। मिडफील्डर – मोनिका, नमिता टोपे, करिश्मा यादव, उदिता, निलंजिली राय, कश्मीर नहाथीरी, नेहा, रितु रानी, लिलिमा मिन्ज, रेणुका यादव। फारवर्ड – रानी, नवजोत कौर, सोनिका, प्रीती दुबे, पूनम रानी, वंदना कटारिया,अनूप बारला, रीना खोखर, ज्योति गुप्ता और नवनीत कौर।