लखनऊ, यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित जीत को लेकर, बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम मे धांधली का आरोप लगाया है।11 मार्च को 5 केडी पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा कि अगर बसपा प्रमुख एेसा आरोप लगा रहीं हैं तो केन्द्र सरकार को इसकी जांच करानी चाहिये। साथ ही अखिलेश बोले कि मै स्वयं बूथ स्तर का डाटा मंगवाकर इसकी जांच करूंगा।
विधानसभा चुनाव में पार्टी की हुई करारी हार के कारणों पर मंथन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी थोड़ी देर के लिए बैठक में शामिल हुए। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में टिकट बंटवारे से लेकर जातीय समीकरण पर विस्तृत चर्चा कर हार के कारणों पर मंथन हुआ। राजधानी स्थित जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में बुलाई गई बैठक में चुनाव हारे सभी प्रत्याशियों और विधानसभा क्षेत्रों के सामाजिक समीकरण पर भी चर्चा हुई। उन्होंने पूरे प्रदेश के हर बूथ का डाटा मंगाया है, जिसमें खास तौर पर बैलट पेपर वाले डाटा शामिल है।
बसपा प्रमुख मायावती के ईवीएम धांधली के आरोपों को इस बात से भी बल मिलता है कि जिस तरह की अप्रत्याशित जीत बीजेपी को मिली है, एेसी कोई लहर नजर नही आ रही थी और लोग त्रिशंकु विधानसभा के कयास लगा रहे थे।