लखनऊ, लखनऊ-दिल्ली रूट की जान कही जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए अब स्पेशल कोच लगेंगे। रेलवे ने लखनऊ रीजन को 12 दीन दयाल स्पेशल कोच उपलब्ध कराए हैं जिनमें से ज्यादातर कोचों को गोमती ऐक्सप्रेम में लगाया जायेगा। लखनऊ रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन कोचों के लगने के बाद गोमती एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गोमती एक्सप्रेम में लगने वाले यह कोच खास तरह के हैं। इन कोचों में बेहतर सीटों के साथ ही अतिरिक्त सुविधाएं भी हैं, जो यात्रियों के सफर को आरामदायक बना देगी।
कोचों के लगने के बाद गोमती एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यात्रियों को कोच के अंदर ही शुद्ध आरओ का पानी मिलेगा वो भी फ्री में। अधिकारी के मुताबिक, खास कोच के लगने के बाद गोमती एक्सप्रेस की बोगियों में गंदगी नहीं होगी क्योंकि इन कोचों में स्टील का कूड़ादान है, जिसमें यात्री अपने वेस्ट सामान को डाल सकते हैं। साथ ही इन कोचों की सीटें अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक होती है, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा करने में तकलीफ नहीं होगी।