Breaking News

यूपी चुनाव में खराब स्थिति देखकर भाजपा ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही- मायावती

mayawati_1474814645लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, मायावती ने भारतीय जनता पार्टी  पर निशाना साधते हुए कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक तौर पर भुनाने का प्रयास किया जा रहा है जो बेहद निदंनीय है। इसका पूरा श्रेय भारतीय सेना को ही जाना चाहिए। यह चुनावी प्रयास पूरी तरह से अनुचित है।

जारी एक बयान में मायावती ने कहा कि आतंकी शिविरों पर सेना की पराक्रमी कार्रवाई के सम्बन्ध में वैसे तो प्रधानमंत्री ने मन्त्रियों व भाजपा के नेताओं को बयानबाजी नहीं करने की हिदायत दी है परन्तु इसका कोई प्रभाव पड़ता हुआ कहीं नजर नहीं आ रहा है।इसके विपरीत इस मुद्दे पर हर प्रकार से बयानबाजी, पोस्टरबाजी व होर्डिंगबाजी आदि करके लोगों में उन्माद पैदा करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की हरकते बहुत हो रही है जबकि सीमा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से लगातार गोलाबारी के कारण हालात अभी भी लगातर नाजुक व चिन्ताजनक बने हुये हैं। ऐसी परिस्थिति में भाजपा व केन्द्र में सरकार को चुनावी हथकण्डों और षड्यन्त्रों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा आमचुनाव में अपनी पार्टी की खराब स्थिति को देखकर भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी की हिन्दू-मुस्लिम के बीच आपस में नफरत फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा आमचुनाव के दौरान भी इन्होंने यही प्रयास किया था। मायावती ने कहा कि भाजपा के इस प्रकार के चुनावी हथकण्डों से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बसपा मुखिया ने कहा कि चुनाव से पहले विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं का शिलान्यास आदि करके भी लोगों को बहकाने में सपा व भाजपा दोनों लगातार प्रयासरत है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *